'वह पूरे घर को फूलों से सजाते थे..बर्थडे पर पति दिलीप को याद कर गमगीन हुईं सायरा, बोलीं-साहब बिना मेरा जन्मदिन मुबारक नहीं हो सकता

Edited By suman prajapati, Updated: 23 Aug, 2022 05:09 PM

saira gets emotional to remembering husband dilip kumar on her birthday

वेटरन एक्ट्रेस सायरा बानो का आज बर्थडे है। 23 अगस्त को सायरा पूरे 78 साल की हो गई हैं, लेकिन एक्ट्रेस को अपने जन्मदिन पर वह खुशी महसूस नहीं हुई, जो उन्हें तब महसूस होती थी जब उनके पति और एक्ट्रेस दिलीप कुमार उनके पास होते थे। दिलीप कुमार के निधन के...

बॉलीवुड तड़का टीम.  वेटरन एक्ट्रेस सायरा बानो का आज बर्थडे है। 23 अगस्त को सायरा पूरे 78 साल की हो गई हैं, लेकिन एक्ट्रेस को अपने जन्मदिन पर वह खुशी महसूस नहीं हुई, जो उन्हें तब महसूस होती थी जब उनके पति और एक्ट्रेस दिलीप कुमार उनके पास होते थे। दिलीप कुमार के निधन के बाद अकेले अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही सायरा अपने साहब को याद कर एक बार फिर इमोशनल हो गईं और उनके साथ जिए कई किस्सों को याद किया। 

PunjabKesari


 

बधाई देने वालों का जताया आभार 


हाल ही में अपने बर्थडे पर एक इंटरव्यू में सायरा बानो ने अपने जन्मदिन पर बधाई देने वाले सभी का आभार जताया और कहा कि ‘दिलीप साहब के बिना उनका बर्थडे नहीं होता।  एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं भाग्यशाली हूं कि दिलीप कुमार के शुभचिंतकों के संदेश पिछले कुछ दिनों से आने लगे हैं। ऐसे कई लोग हैं जो मुझे अपने पास बुला रहे हैं क्योंकि वे नहीं चाहते कि मैं अकेली रहूं या अकेलापन महसूस करूं।’

PunjabKesari

 

साहब के बिना मेरा जन्मदिन मुबारक नहीं हो सकता


सायरा ने कहा कि ‘मेरे सभी रिश्तेदार और दोस्त बर्थडे विश करने के लिए मुझसे संपर्क कर रहे हैं, लेकिन दिलीप साहब के बिना मेरा जन्मदिन मुबारक नहीं हो सकता। यह वह खुशी नहीं हो सकती, ना ही वह जिंदगी हो सकती है जो मैंने उनके साथ बिताई है।’ 

PunjabKesari

 

जन्मदिन पर दिलीप साहब करते थे बेस्ट अरेंजमेंट


दिलीप कुमार संग मनाए गए बर्थडे को याद कर सायरा ने बताया कि मेरे जन्मदिन पर दिलीप साहब बेस्ट अरेंजमेंट करके मेरे दिन को खास बनाते थे। पूरे घर को फूलों से सजा देते थे। वह खुद मेरी भांजी शाहीन ने साथ बाजार जाते और फूल खरीदकर लाते थे। इसके बाद मुंबई की मेरी फेवरेट शॉप पर जाते और वहां से मेरे लिए खूबसूरत कपड़े खरीदकर लाते। मेरी पसंद का पकवान बनवाते। वह मुझे खुश रखने की हर संभव कोशिश करते। उनकी यादें मेरे दिलो-दिमाग में बसी हुई हैं और मुझे नहीं लगता कि मैं ये कभी भूल पाऊंगी। हमने शानदार यादगार पल साथ बिताए, जिसे याद करते हुए आगे की जिंदगी बिता दूंगी।’

 

बता दें, सायरा बानो का जन्म 23 अगस्त 1944 को हुआ था। 22 साल की उम्र में उन्होंने 11 अक्टूबर 1966 को दिलीप कुमार से शादी रचाई थी। सायरा और दिलीप की उम्र के बीच काफी अंतर था, लेकिन उम्र का गैप दोनों के प्यार में कभी बाधा नहीं बना। कपल ने करीब 56 साल खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिताई और पिछले साल दिलीप कुमार अपनी सायरा को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़कर इस दुनिया से चले गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!